RMLAU Examination Form 2024: BA, BCom, BSc की Exam Form Dates यहाँ देखे

RMLAU Examination Form 2024 : Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University के BA, Bcom, BSc के 2nd, 4th, 6th Semester का Examination Form भरना शुरू हो गया है तथा इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 रखी गई है।

RMLAU Examination Form 2024

RMLAU के छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से RMLAU Examination Form 2024 भर सकते है। नीचे आपको Official Notice का डिटेल्स दिया गया है। नीचे लिंक के माध्यम से नोटिस को भी डाउनलोड कर सकते है।

RMLAU-Examination-Form-2024-Exam-Form-Last-Date

RMLAU Examination Form 2024 Notification

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं उनसे सम्बन्धित समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि स्नातक (बी०ए०/ बी०काम०/ बी०एस-सी०) द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर एवं षष्टम सेमेस्टर / परास्नातक (एम०ए०/एम०एस-सी०/एम०काम०) द्वितीय सेमेस्टर / चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा-2024 को सम्पन्न कराये जाने हेतु आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रियाएं निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:

Download RMLAU Examination Form 2024 Notification

RMLAU Examination Form Last Date

Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University के BA, Bcom, BSc के 2nd, 4th, 6th Semester का Examination Form भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 रखी गई है।

उपर्युक्त वर्णित कार्यक्रमानुसार यदि कोई महाविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र सत्यापित नहीं करते है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित महाविद्यालय की होगी एवं ऐसे छात्र/छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

RMLAU Examination Form 2024 Dates

परीक्षा कार्यकर्मप्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि29-03-202415-04-2024
छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करने की तिथि29-03-202416-04-2024
आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र को संशोधित करने एवं परीक्षा आवेदन पत्र को सत्यापित करने की तिथि29-03-202417-04-2024

राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) के परीक्षा फॉर्म कैसे भरे।

राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. RMLAU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “परीक्षा फॉर्म” या “परीक्षा पोर्टल” खोजें और उस पर क्लिक करें।
  3. अपने पंजीकरण या लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके प्रवेश करें।
  4. अपने व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।
  5. अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, यदि आवश्यक हो।
  6. परीक्षा शुल्क और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें।
  7. भरे गए RMLAU Examination Form 2024 की पुष्टि करें और फीस जमा करें, यदि आवश्यक हो।
  8. फॉर्म का प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रखें।

RMLAU Examination Form भरते समय निम्न बातों का ध्यान रखे

RMLAU Examination Form भरते समय निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है-

  1. छात्र/छात्राओं हेतु RMLAU Examination Form 2024 पत्र भरने की प्रक्रिया Notification मे दी गई है।
  2. छात्र/छात्रा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rmlauexams.in पर भरेंगे।
  3. आनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र में वांछित विवरण को सावधानीपूर्वक भरें।
  4. छात्र/छात्रा प्रिंट किये गये आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र की दो प्रतियों पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त महाविद्यालय में उपरोक्त निर्धारित समय सीमा में एक प्रति जमा करना सुनिश्चित करेंगें तथा एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
  5. यदि किसी छात्र/छात्रा के परीक्षा आवेदन पत्र को पूरित करते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो सम्बन्धित छात्र/छात्रा ऐसी दशा में अपने आवेदित परीक्षा आवेदन पत्र का महाविद्यालय के स्तर से संशोधन कराना सुनिश्चित करेंगें।
  6. महाविद्यालयों हेतु आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्रों को सत्यापित / वेरीफाई करने से सम्बन्धित प्रक्रियाः– यदि किसी छात्र/छात्रा के परीक्षा आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है तो ऐसी दशा में छात्र/छात्रा के परीक्षा आवेदन पत्र को संशोधित करने के उपरान्त ही महाविद्यालय परीक्षा आवेदन पत्र को सत्यापित करेंगे। यदि किसी महाविद्यालय द्वारा त्रुटिपूर्ण परीक्षा आवेदन पत्र सत्यापित किये जायेगें तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित महाविद्यालय एवं छात्र/छात्रा की होगी।
  7. आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र से सम्बन्धित छात्रों की सत्यापित सूची परीक्षा विभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें।

दोस्तों Official Notice में यही जानकारी दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए पूरा नोटफकैशन पढे। इस नोटिस को ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment