Veterinary Form Date Rajasthan, AHDP Form Date, प्रवेश हेतु सूचना

Veterinary Form Date Rajasthan: राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2022-23 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम AHDP 2022 में प्रवेश की AHDP form date 2022-23 नीचे देख सकते है-

Latest Update: AHDP FORM DATE 2024-25 यहाँ देखे

Ahdp form date 2022-23

Ahdp form date 2023 Rajasthan: राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2022-23 हेतु पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (दो वर्ष कोर्स वर्क और छह माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण) में प्रवेश के लिए 01 दिसम्बर 2022 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन कर सकते थे। 

छात्र बहुत दिनो से परेशान थे की Veterinary ke form kab bhare jaenge 2022 उन सभी छात्रों को बता दे की वो Veterinary 2 year diploma form date 2022-23, 1 दिसम्बर से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते थे।

AHDP-ADDMISSION-2022-23

AHDP 2024-25 से संबंधित और लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की वो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा Watsapp Group join कर ले जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको मिलती रहे। 

AHDP Application Form 2022 Last Date

AHDP Application Form 2022 भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2022 को शाम 5:00 बजे तक थी।

जिसको बढ़ाकर दिनांक 21.01.2023 (10.00 AM) से 27.01.2023 (05.00 PM) तक कर दिया गया था।

अतः पशुपालन डिप्लोमा के सत्र 2022-23 में आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना ऑनलाइन फॉर्म पहले ही भर दे जिससे बाद में आने वाली सर्वर डाउन की समस्या से बच सके।

वेटरनरी के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023

वेटरनरी के फॉर्म दिनांक 1 दिसंबर 2022 से 27 जनवरी 2023 तक भरे जायेंगें।

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा 2022-23 कोर्स की समय अवधि

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा 2022-23 में AHDP (Animal Husbandry Diploma Program) पाठ्यक्रम की समय अवधि दो वर्ष छः माह की होती है जिसमे दो वर्ष कोर्स वर्क और छः माह का प्रायोगिक परीक्षण होता है।

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए www.rajuvas.org 2022 ahdp का ऑफिशियल नोटीफिकेशन देख सकते है।

AHDP Application Form 2022

AHDP Application form 2022: AHDP 2022 आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार rajuvas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। AHDP application form व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध हैं। आवेदन फार्म केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जावेगें।

Veterinary Form 2022 Qualification

Veterinary form 2022 qualification: AHDP 2022 के लिए शैक्षणिक विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा योग्यता भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology/Agri.Biology/Agri. Zoology & Agri. Botany/Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा। वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

  • (1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (www.cobse.org)
  • (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर।
  • अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।

AHDP 2022-23 Age

AHDP 2022-23 के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए जिसकी आयु अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

AHDP 2022-23 में अध्ययन का माध्यम

AHDP 2022-23 का पाठयक्रम हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। इसका निर्णय संस्थान द्वारा किया जा सकेगा। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में प्रशिक्षण का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

वेटरनरी फॉर्म फीस 2022

वेटरनरी फॉर्म फीस 2022पाठयक्रम का वार्षिक व्यवसायिक शुल्क (40,000/- रू.) है, जो कि एक किस्त में देना होगा। व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त संस्थान शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाईट www.rajuvas.org पर देखें।

जामडोली (जयपुर), जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित राजकीय पशुपालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने या अपने परिवारजन के खाते से ही आवेदन शुल्क भरे।

 AHDP 2022 Admission Process

AHDP 2022 Admission Process: अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश/आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।

Veterinary Form 2022 Rajasthan में संस्थानों की संख्या

Veterinary Form 2022-23 Rajasthan में वर्तमान विश्वविद्यालय के संघटक व सम्बद्धता प्राप्त कुल 81 संस्थान प्रवेश हेतु उपलब्ध है इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के आदेशो की अनुपालना में एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबंद्ध एपेक्स इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर राजुवास द्वारा आयोजित काउंसलिंग द्वारा छात्र आंवटित किए जाएगे।

निजी संस्थानों में कुल अनुमोदित सीटों का 15 प्रतिशत प्रबंधन सीटें है जिनमें प्रवेश सबंधित संस्थान के द्वारा अलग से आवेदन आमंत्रित कर दिया जाएगा। प्रबंधन सीटों के अलावा अन्य सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

प्रबन्धन सीटों के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। विश्व विद्यालय से सम्बद्ध चार राजकीय पशुपालन संस्थाओं में 5-5 सीटे पशुधन परिचर के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों हेतु आरक्षित है।

AHDP Form 2022 Application Fees

AHDP 2022-23 Application Form भरने की सभी आवेदक श्रेणीयों का शुल्क 1500 रूपये (एक हजार पांच सौ रूपये) हैं, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता हैं। AHDP Form Fees का ऑनलाईन भुगतान करने की समस्त जानकारी आप “महत्वपूर्ण निर्देशिका” में देख सकतें है।

AHDP Form Date 2022 से सम्बन्धित अन्य जानकारी

Agriculture veterinary form date 2022 Rajasthan की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेतु हैल्प डैस्क फोन नम्बर 8560884087 समय प्रातः 11 से सांय 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

AHDP Form Date 2022 Application Form

आवेदक को पूर्ण भरे हुए AHDP 2022-23 Application Form का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व समस्त योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा एक सेट सत्यापित छायाप्रति कॉलेज आवंटन के बाद सम्बन्धित कॉलेज में रिर्पोटिग के समय सत्यापन हेतु अवश्य जमा करवाने होगें।

वेटरनरी फॉर्म डेट 2022 राजस्थान

वेटरनरी फॉर्म डेट 2022 राजस्थान:सत्र 2022-23 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 01 दिसम्बर 2022 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन कर सकते थे। जिसकी अंतिम तिथि अब निकल चुकी है।

AHDP 2022 Application Process

AHDP 2022 Application Process: आवेदन प्रकिया को पढने के बाद ही आवेदन पत्र भरें, अभ्यार्थी आवेदन पत्र में अंतिम तिथि तक सुधार/ परिवर्तन कर सकता है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी ओर न ही आवेदन पत्र दोबारा भरा जा सकता हैं।

AHDP Form में Photo की स्थिति

आवेदन पत्र में प्रस्तुत किया जाने वाला पासपोर्ट फोटो धूप का चश्मा व टोपी के साथ मान्य नहीं होगा। उक्त फोटो नजर के चश्मे के साथ मान्य होगा।

Download Collage Allotment Letter

RPVT से सम्बंधित पूरी जानकारी यहां देखें 👉 Click Here

AHDP Application Form Links

 

Rajuvas AHDP 2023Important Links
AHDP 2023 NotificationClick Here
Download AHDP SyllabusClick Here
Join WatsappJoin Group
AHDP 2024Click Here
Join TeligramJoin Here

Leave a Comment