Rajasthan LDC Vacancy 2024, कनिष्ठ सहायक के 4197 पदों पर भर्ती, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan LDC Vacancy 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक भर्ती निकालने के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। राजस्थान में जो युवा एलडीसी भर्ती 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान सरकार ने 4197 पदों पर RSMSSB LDC Vacancy 2024 Notification जारी करने की घोषणा कर भर्ती जल्द से जल्द निकालने के आदेश दिए जारी कर दिया है।

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए यह घोषणा 11 फरवरी 2024 को की गई है। Rajasthan LDC Bharti 2024 Notification जारी होने से हजारों बेरोजगार युवाओं को सरकारी रोजगार पाने के नए अवसर मिलेंगे। Rajasthan LDC Recruitment 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Vacancy 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा Rajasthan LDC Vacancy 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है , हम सबसे पहले आपको इसी पेज में RSMSSB LDC Recruitment 2024 Notification Download करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है। बता दें कि Rajasthan LDC Vacancy के लिए ऑफिशियल भर्ती की घोषणा जारी कर दी गई है।

RSMSSB Lower Division Clerk Recruitment 2024 के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार Rajasthan LDC Online Form 2024 सबमिट करना चाहते है वह समय समय पर इस पेज में आकर Rajasthan LDC Online Apply से सम्बन्धित जानकारी चेक करते रहें।

RSMSSB LDC Online Application Form 2024 के लिए एलडीसी पात्रता, एलडीसी नोटिफिकेशन, एलडीसी सिलेबस, एलडीसी एक्जाम पैटर्न, LDC Form Date 2024, एलडीसी सैलरी और एलडीसी भर्ती के लिए सलेक्शन प्रॉसेस सहित सभी टॉपिक बारे में सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी यहां देख सकते हैं। LDC Bharti 2024 के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई Rajasthan LDC Apply Online 2024 Direct Link के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। या फिर अधीनस्थ चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Vacancy 2024

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post NameClerk Grade-II / Junior Assistant
Advt No.06/2024
Total Posts4197
Salary/ Pay ScaleLevel-5
Job LocationRajasthan
CategoryRSMSSB LDC Recruitment 2024
Mode of ApplyOnline
Last Date Form20 March 2024
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan LDC Post Details (Vibhag wise)

राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जल्द ही विभिन्न विभागों के लिए 4197 पदों पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र के आधार पर निम्नानुसार पद निर्धारित किए गए हैं।

विभागपदपदों की संख्या
शासन सचिवालयलिपिक ग्रैड -II584
राजस्थान लोक सेवा आयोगलिपिक ग्रैड -II61
राज्य के अधीनस्थ विभागकनिष्ठ सहायक3552

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Notification

हाल ही में राजस्थान बजट 2024-25 में 70000 पदों पर सरकारी भर्तियां निकालने की घोषणा की गयी। साथ ही इन भर्तियों के लिए भर्ती कैलेंडर 2024-25 भी जारी करने की घोषणा की गयी। ऐसे में Rajasthan LDC Vacancy 2024 के लिए 3552 पदों पर भर्ती कराने के आदेश जारी करने के बाद विभाग ने इस भर्ती का ऑफिसियल नोटफकैशन भी जारी कर दिया है।

सबसे बड़ी बात यह कि अब बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी राजस्थान की किसी भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इससे भी राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। Rajasthan Lower Division Clerk Vacancy 2024 के लिए जल्द ही अधिसूचना राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी जा चुकी है।

अब उन युवाओं को Rajasthan LDC Exam 2024-25 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जो इस भर्ती का कब से इंतजार कर रहे थे। Rajasthan LDC Notification 2024 पीडीएफ़ डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Download Rajasthan LDC Vacancy 2024 Notification PDF

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Form Date

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए 4197 पदों पर जल्द ही अधिसूचना जारी करने के आदेश 11 फरवरी 2024 को जारी किए गए है। RSMSSB ने LDC Vacancy 2024 का Notification जारी कर दिया जिसके अनुसार जरूरी तिथिया निम्नानुसार है:

Certainly, here’s the information presented in a table format:

EventDate
Date of Release of Notification13 February 2024
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Start Form Date20 February 2024
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Last Date20 March 2024
Rajasthan LDC Recruitment 2024 Exam date11th August 2024

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Application Fees

राजस्थान कनिष्ठ सहायक वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फीस श्रेणी के आधार पर रखी गई है। जिसका भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

कैटेगरीशुल्क
GEN/OBC/EWSरुपये 600/-
SC/ST/PwBDरुपये 400/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Eligibility Criteria

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता पूर्ण करनी चाहिए:

  1. उम्मीदवार को राजस्थान का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  2. उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार को Rajasthan CET 12th Level Exam में पास होना चाहिए।
  4. आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

Education Qualification

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए। साथ ही, उन्हें 3 महीने का (RSCIT) कंप्यूटर कोर्स करना होगा और राजस्थान 12वीं स्तर सीईटी में पास होना अनिवार्य है। केटेगरी के अनुसार, सीईटी में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के न्यूनतम 40% अंक और एससी एवं एसटी के लिए 36% अंक होने चाहिए।

Age Limit

आरएसएमएसएसबी एलडीसी ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना आवेदन की अंतिम तारीख के आधार पर होगी।

Minimum to Maximum Age Limit – 18 Years to 40 Years

LDC Vacancy 2024 In Rajasthan Age Relaxation

Rajasthan LDC Vacancy में आवेदन करने के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

CategoryExperience Duration
OBC03 Years
SC/ST05 Years
PwBD10 Years

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Selection Process

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:

  1. लिखित परीक्षा
  2. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
  3. चिकित्सा परीक्षण
  4. दस्तावेज सत्यापन

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Exam Pattern

एलडीसी भर्ती 2024 के लिए एक्जाम दो पेपर के लिए आयोजित किए जाएंगे। पेपर अनुसार LDC Exam Pattern 2024-25 इस प्रकार है-

Rajasthan LDC Paper-I Exam Pattern

Name Of ExamLDC & JA Prelims
Exam ModeOffline
No. Of Questions150
No. Of Marks100
Exam Duration03:00 Hours
Negative Marking0.33
Exam SubjectsGeneral Science, General Knowledge, Mathematics, Reasoning, Mental Ability, Current Affairs

Rajasthan LDC Paper-II Exam Pattern

Name Of ExamLDC & JA Mains
Exam ModeOffline
Exam Duration03:00 Hours
No. Of Marks100
No. Of Questions150
Negative Marking1/3
Exam SubjectsGeneral Hindi (75 Marks)
General English (75 Marks)

Rajasthan LDC Vacancy 2024 Syllabus

Rajasthan LDC Exam 2024 की तैयारी के लिए, उम्मीदवार LDC Syllabus 2024 की पीडीएफ़ नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

साथ ही उम्मीदवार Rajasthan LDC Previous Year Paper भी हल कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी भर्ती में चयन पाने के लिए लंबी तैयारी और बेहतर अभ्यास की आवश्यकता होती है जिसे उम्मीदवार अभी से शुरू कर सकते हैं। Rajasthan LDC 2024 Syllabus, LDC Syllabus 2024 pdf download करने का सीधा लिंक यहां उपलब्ध करा दिया गया है।

Download Syllabus

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Paper-I

पेपर – I (सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित)

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE):

  1. सामयिक मामले (सम्बन्ध):
  • राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे
  • सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ
  1. भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन:
  • भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
  • राजस्थान की भौतिक दशाएँ, जलवायु, वनस्पति, मृदा
  • प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन, जनसंख्या एवं जनजातियाँ
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, पशु
  • वन्य प्राणी एवं संरक्षण
  1. राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास:
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • कृषि आधारित उद्योग, सिंचाई परियोजनाएँ
  • मरूभूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ
  • हस्त उद्योग
  • आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ
  1. राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति:
  • मध्यकालीन इतिहास
  • स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना
  • राजनैतिक पुनर्गठन
  • लोक भाषाएँ एवं साहित्य
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा, आभूषण
  1. राजस्थान का औद्योगिक विकास:
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र
  • कच्चे माल की उपलब्धता
  • खनिज आधारित उद्योग

दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE):

  1. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन:
  • ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
  • धातु, अधातु एव इनके प्रमुख यौगिक
  • सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  1. प्रकाश:
  • प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम
  • प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष और उनका निवारण
  1. विद्युत (Electricity):
  • विद्युत धारा, ओम का नियम
  • विद्युत सेल, फैराडे के विद्युत चुम्बकीय – प्रेरण के नियम
  • विद्युत जनित्र, विद्युत मोटर, घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था
  1. आनुवंशिकी:
  • जनता शब्दावली
  • मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल
  • प्रोटीन संश्लेषण, मनुष्य में लिंग निर्धारण
  1. पर्यावरण अध्ययन:
  • पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना, जैविक घटक, ऊर्जा प्रवाह
  • जैव भू रसायनिक चक्र, जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी
  • जैव-पेटेन्ट, ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव
  1. जन्तुओं और पादपों का आर्थिक महत्व:
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व
  • पादपों का आर्थिक महत्व
  1. रक्त समूह और रोगाणु:
  • रक्त समूह, रक्ताधान
  • आर. एच. कारक
  • रोगाणु और मानव स्वास्थ्य
  1. गणित (MATHEMATICS):
  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक
  • अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा
  • कोण एवं रेखाएँ, सरल रैखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्त्तीय निर्देशांक पद्धति
  • अंतरिक्षीय विचलन, आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण

पेपर – II (सामान्य हिन्दी, सामान्य इंग्लिश)

  1. सामान्य हिन्दी:
  • सन्धि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास – विग्रह
  • उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, विपरीतार्थक (विलोम) शब्द, अनेकार्थक शब्द, शब्द – युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • शब्द – शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान
  1. GENERAL ENGLISH:
    • Tenses/Sequence of Tenses
    • Voice: Active and Passive
    • Narration: Direct and Indirect
    • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa
    • Use of Articles and Determiners
    • Use of Prepositions
    • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa
    • Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives, and words wrongly used
    • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions)
    • Synonyms
    • Antonyms
    • One-word substitution
    • Forming new words by using prefixes and suffixes
    • Confusable words
    • Comprehension of a given passage
    • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

Rajasthan LDC Salary

Rajasthan LDC Salary – राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024-25 के लिए अंतिम रूप से सलेक्टेड उम्मीदवारों को प्रति माह न्यूनतम 28760 रुपये से 39700 रुपये वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan LDC Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Rajasthan LDC Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें। इस जानकारी के माध्यम से आप अपना आवेदन आसानी से पूरा कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले, राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाएं: sso.rajasthan.gov.in
  2. अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और “लॉगिन” बटन दबाएं।
  3. एसएसओ पोर्टल के होमपेज पर “रिक्रूटमेंट पोर्टल” पर क्लिक करें।
  4. रिक्वायरमेंट लिस्ट में “राजस्थान लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) भर्ती 2024” के सामने “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
  5. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें।
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. नवीनतम रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  8. आवेदन शुल्क को श्रेणी के अनुसार भुगतान करें और “सबमिट और सेव” पर क्लिक करें।
  9. राजस्थान एलडीसी आवेदन पत्र 2024 को सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालें।

Rajasthan LDC Bharti 2024 FAQs

  1. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 कब होगी?
    राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्दी ही 3352 पदों के लिए RSMSSB LDC Vacancy 2024 Notification जारी किया जाएगा।
  2. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है?
    RSMSSB LDC Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए, और 3 महीने का RSCIT कम्प्यूटर कोर्स और 12वीं स्तर की CET परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।
  3. राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कब तक उपलब्ध होंगे?
    RSMSSB LDC Vacancy 2024 के लिए लगभग 3352 पदों पर आधिकारिक अधिसूचना अगले महीने के पहले सप्ताह तक जारी करके आवेदन शुरू किए जा सकते हैं।

Leave a Comment