Rajasthan new district map : राजस्थान के सभी 50 जिलों का मैप हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan new district map 2023

Rajasthan new district map:- राजस्थान में 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ जिला अस्तित्व में आया था। प्रतापगढ़ की घोषणा के साथ ही राजस्थान में कुल 33 जिले हो गए थे। किंतु अब राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में 19 नए जिलों की घोषणा की है। जिसमे जयपुर को जयपुर उत्तर एवं जयपुर दक्षिण तथा जोधपुर को जोधपुर पूर्व तथा जोधपुर पश्चिम में विभाजित किया गया है।
इस प्रकार जिलों के नए विभाजन के साथ ही राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं। इसी के साथ संभागों की संख्या भी बढ़कर अब 10 हो चुकी हैं , इससे पहले कुल 07 संभाग थे। इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप किस तरह से राजस्थान के नए मैप को डाउनलोड कर सकते हैं। Rajasthan new district map साथ ही मैप को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी यहां उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Rajasthan new district map
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिलों तथा संभागों की संख्या बढ़ा दी थी जिससे राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई थी वही संभागों की संख्या भी बढ़कर 10 हो गई थी। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल है कि राजस्थान का नया मैप कैसा रहने वाला हैं। तो आज कि यह पोस्ट आपके इसी सवाल को लेकर है। इस पोस्ट में आपको Rajasthan New Map के बारे में बताया गया है तथा उसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

New District Map of Rajasthan

राजस्थान के सभी नए जिलों के Map इस प्रकार हैं –

अनूपगढ़ (Anupgarh)

अनूपगढ़ (Anupgarh) map

बालोतरा (Balotra)

बालोतरा (Balotra) Map

ब्यावर (Beawar)

ब्यावर (Beawar) map

डीग (Deeg)

डीग (Deeg) Map

डीडवाना- कुचामन  (Didwana)

डीडवाना- कुचामन (Didwana) map

दूदू (Dudu)

दूदू (Dudu) map

गंगापुर सिटी (Gangapur City)

गंगापुर सिटी (Gangapur City) map

जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural)

जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) map

जोधपुर ग्रामीण (Jodhpur Rural)

जोधपुर ग्रामीण (Jodhpur Rural) map

केकड़ी (Kekdi)

केकड़ी (Kekdi) map

खैरथल – तिजारा (Khairthal)

खैरथल - तिजारा (Khairthal) map

कोटपुतली – बहरोड (Kotputli)

कोटपुतली - बहरोड (Kotputli) map

नीम का थाना (Neem Ka Thana)

नीम का थाना (Neem Ka Thana) map

फलोदी (Phalodi)

फलोदी (Phalodi) map

सलूम्बर (Salumbar)

सलूम्बर (Salumbar) map

साँचोर (Sanchore)

साँचोर (Sanchore) map

शाहपुरा (Shahpura)

शाहपुरा (Shahpura) map

Rajasthan New Map

Rajasthan New Map 2023: राजस्थान में पहले 33 जिले हुआ करते थे। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों का गठन कर दिया है। राजस्थान में वर्तमान में कुल 50 जिले हो गए हैं। वही राजस्थान में संभाग की कुल संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है। राजस्थान के नए जिलों में किन तहसीलों और उपखंडों को शामिल किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे मेप से प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद नक्शा फिर से बदल गया है। राजस्थान के नए जिलों में कौनसी तहसीलों और उपखंड को मिलाया गया है इसकी सभी जानकारी नीचे नक्शे में उपलब्ध करवा दी है।
Rajasthan New Map 2023

राजस्थान के नये संभाग

संभाग का नामजिलों के नाम
सीकर संभागसीकर, झुंझुनू, नीम का थाना, चूरू
पाली संभागपाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
बांसवाड़ा संभागबांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
जयपुर संभागजयपुर, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल, अलवर, जयपुर ग्रामीण
बीकानेर संभागबीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
अजमेर संभागअजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा
भरतपुर संभागभरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
कोटा संभागकोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़
जोधपुर संभागजोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर ग्रामीण
उदयपुर संभागउदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर

How To Download New District Map Of Rajasthan

अब राजस्थान में कुल 50 जिले और 10 संभाग बन चुके हैं। यदि आप राजस्थान के नए मैप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Comment