RBSE 5th 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, परिणाम आज, 30 मई को 3 बजे जारी किया गया है। छात्र और छात्राएं अपने RBSE 5th 8th Result 2024 को rajshaladarpan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रोल नंबर डालकर वे अपने परिणाम को आसानी से देख सकते हैं।

RBSE 5th 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी

RBSE 5th 8th Result 2024 Press Note

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 ) 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ) 2024 के परीक्षा परिणाम दिनांक 30.05.2024 को जारी।

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 ) 2024 एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8 ), 2024 के परीक्षा परिणाम गुरूवार दिनांक 30.05.2024 दोपहर 3:00 बजे माननीय शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर, माननीय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर एवं माननीय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा शिक्षा संकुल, जयपुर में जारी किया गया।

कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 28.03.2024 से 04.04.2024 एवं कक्षा 5 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 30.04.2024 से 04.05.2024 तक राज्य भर में किया गया था ।

कक्षा 5 में 1435696 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1393423 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 96.79 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.40 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.23 प्रतिशत जबकि छात्रों का 96.89 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें दौसा, सीकर, अजमेर, प्रतापगढ तथा चुरू डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 9538 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

कक्षा 8 में 1250800 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा। प्रविष्टि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 96.39 प्रतिशत जबकि छात्रो का 95.14 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा भी 33 जिला डाईट के आधार पर आयोजित की गयी। जिसमें सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर, तथा नागौर डाईट के क्षेत्राधीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सर्वाधिक रहा है। कुल 3550 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। जिनका परिणाम बाद में जारी किया जायेगा।

दोनो परीक्षाओं के परिणाम में परीक्षार्थी की अंकतालिका में अंकों को अंकन न किया जाकर ग्रेड वाईज अंकतालिका जारी की जाती है। दोनों परीक्षाओं में 5 पाइन्ट ग्रेडिंग सिस्टम A,B,C,D,E का निर्धारण किया गया है। 

कक्षा 5 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A31.59%B57.33%, C- 8.12%, D 0.01% तथा कक्षा 8 में विभिन्न ग्रेड प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः (प्रतिशत में) A 21.05% B 51.79% C 22.69%D 0.20% रही। E ग्रेड वाले परीक्षार्थियों को कक्षा उत्तीर्ण करने का एक मौका देते उनकी पूरक परीक्षा आयोजित करवाई जायेगी जिसका आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा।

परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल तथा पी.एस.पी. पोर्टल पर देखा जा सकेगा।

RBSE 5th 8th Result 2024 Link

RBSE 5वीं और 8वीं के परिणाम 2024 जारी कर दिया गया है और अब छात्रों को अपने परिणाम देखने का समय आ गया है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट को देखने के लिए, छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाने की आवश्यकता है। वहां, छात्र अपने रोल नंबर को दर्ज करके अपने RBSE 5th 8th Result 2024 की जांच कर सकते हैं।

EventServer-1 (Shala Darpan)Server-2 (IndiaResult)
RBSE 5th Result 2024 यहाँ देखेClick HereClick Here (Available)
RBSE 8th Result 2024 यहाँ देखेClick HereClick Here (Available)
JoinWhatappGroupGroup- 1Group- 2

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 5वीं और आठवीं का रिजल्ट

  • सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां “Rajasthan 5th, 8th Board Result 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इस वर्ष कक्षा 5वीं में 14.37 लाख और कक्षा 8वीं में 12.50 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया था।

पिछले वर्ष, यानी 2024 में, राजस्थान बोर्ड 8वीं का परिणाम 95.59% रहा था। कुल 12.63 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 94.97% बालक और 96.30% बालिकाएं पास हुईं।

ग्रेडिंग के अनुसार, 95,226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 4,74,924 विद्यार्थियों को बी ग्रेड, 5,76,782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड और 86,770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला। 86,777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया था, जिनके लिए ई ग्रेड मिला था।

विद्यार्थी और उनके अभिभावक उत्सुकता से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी। परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों को उनके भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।

यह भी  देखे: Uniraj BA, BSc, BCom Result 2024 यहाँ देखे।